असरावल खुर्द में राशन न वितरण होने की खबर टोल फ्री के माध्यम से मिलते ही, यस डी यम सदर ने गांव में पहुँचकर राशन का कराया वितरण


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), विधानसभा शहर पश्चिमी में स्थापित टोल फ्री नम्बर पर सर्वाधिक शिकायत असरावल खुर्द में एक अप्रैल से राशन वितरण न होने की खबर मिलते ही एसडीएम सदर असरावल खुर्द पहुँचकर ग्रामीणों को राशन वितरण कराया। 


सहायता हेल्प लाइन में प्रीतम नगर ईडब्ल्यूएस डबल स्टोरी 94 मकान संख्या में 96 वर्ष की रीता मजूमदार ने राशन की गुहार लगाई तो भाजपा टीम ने जाकर खाद्य सामग्री प्रदान किया।मुंडेरा गांव से बहुत ज्यादा शिकायत की काल आ रही थी कि गांव में राशन कोटेदार द्वारा वितरण नहीं हुआ है और गांव को सैनिटाइजर नहीं कराया गया है।   मंत्री के द्वारा गठित भाजपा टीम सत्यापन करने पहुँच गयी तो जानकारी मिली कि काफी संख्या में राशन वितरण हुआ परन्तु कुछ लोगों को नहीं मिला है।


उक्त सन्दर्भ में अधिकारियों को संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया दीपक कुशवाहा पार्षद ने बताया कि आज विष्णुपुरी, कैलाशपुरी,अल्का बिहार और दलित बस्ती में सैनिटाइजर कर दिया गया है। नेहरू पार्क से पूर्वांचल कल्याण समिति के इलाके से एडवोकेट शैलेंद्र कुमार जी ने अपनी समस्या दर्ज कराई है कि उनकी कॉलोनी की पानी की टंकी लीक हो रही है जिससे पानी बहुत बर्बाद हो रहा है।


और कॉलोनी वालों को समस्या भी हो रही है उनका नंबर है 9450607701,पीपल गांव के सोनू ने समस्या दर्ज कराई है कि उनके इलाके में 20 से 25 परिवार के पास राशन नहीं है उनका नंबर है 9628019541,फाफामऊ से सुरेंद्र कुमार जी ने अपनी समस्या बताई है की उनके यहां राशन नहीं है उनका नंबर है 9956688049 यह प्रत्यावेदन महानगर अध्यक्ष भाजपा के प्रेषित किया गया।


नेवादा के राजापुर सर्कुलर इलाके की राखी जी की समस्या है कि उनके मोहल्ले में मच्छरों की दवा का छिड़काव नहीं हुआ उनका नंबर है 9559317028, ट्रांसपोर्ट नगर गति चौराहे के पास लगे ट्यूबवेल नहीं चल रहा है जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों को पीने का पानी सुलभ नहीं है। शहर पश्चिमी के हेल्पलाइन में 24 घण्टों में लगभग 352 शिकायतें एवं सुझाव दर्ज कराए गएं जिसमें 256 असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद तक खाद्य सामग्री तत्काल पहुँचाई गयी।


तकरीबन 96 लोगों ने राशन कार्ड में यूनिट कटने एवं सरकार द्वारा आर्थिक न मिलने की पीड़ा दर्ज कराई।
मा सिद्धार्थ नाथ सिंह के दिशा निर्देशन में प्रयागराज जिले के शहर पश्चिमी विधानसभा में राशन वितरण की व्यवस्था को गतिमान दिशा में सुचारू रूप से व्यवस्थित किया और विधानसभा शहर पश्चिम के मुंडेरा,प्रीतमनगर,सुलेमसराय,राजरूपपुर,हिम्मतगंज, कालाड़ांडा,कालिंदीपुरम और बेनीगंज आदि क्षेत्रों में वितरण किया। इस आपदा की घड़ी में राहत सामग्री वितरण के सहयोग कार्य में प्रेम नारायण केसरवानी, कमलेश


कुमार,पंकज सिंह,धनंजय सिंह पटेल,राजू कुमार पूर्व पार्षद चकनिरातुल, दीपक जायसवाल,हिमांशु गौतम,श्रीराम द्विवेदी,कौशिकी सिंह,रामजी शुक्ल,पिंटू केसरवानी, योगेश्वर शुक्ला,राजेश सिंह पटेल,राम नरेश सिंह पटेल आदि कार्यकर्ताओं ने तन मन से सामग्री वितरण कार्य में सहयोग किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा