अपने नए घर के बाहर नाम पट्टिका के जगह पर लोगो लगाना चाहती थी तापसी



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने नए घर में शिफ्ट होने से संबंधित एक किस्सा साझा किया है  उन्होंने कहा कि अपनी महत्वाकांक्षाओं को उंची उड़ान देने के लिए उनकी हमेशा से यह चाह थी कि वह अपने घर के बाहर नेम प्लेट के बजाय कोई लोगो लगाएं।


तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें उन्हें अपने घर के दरवाजे के आगे पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसके कैप्शन में वह लिखती हैं, “यह वह दिन था जिस दिन मुंबई में मेरा अपार्टमेंट पूरा बनकर तैयार हुआ था, इंटीरियर से जुड़ा सारा काम भी खत्म हो गया था।


यह बेहद अजीब था कि जब मैं ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग के लिए रवाना हुई थी, मैं उस वक्त अपना पुराना अपार्टमेंट छोड़ चुकी थी, जिसे मैंने तब किराए पर लिया था, जब मैं पहली बार मुंबई आई थी और जब तक मैं शूटिंग खत्म कर वापस आई, मैं अपने नए अपार्टमेंट में गई ”।


वह आगे कहती हैं, “मुझे उस वक्त इस बात का एहसास हुआ कि आप चाहें कितना ही कुछ क्यों न कर लें, घर तब तक ही घर बना रहता है, जब उसमें आपका परिवार रहता है, जो इसे एक घर में तब्दील करते हैं।


यह वही नीले रंग का दरवाजा है, जिसे मैं अपने घर के लिए चाहती थी और अपनी महत्वाकांक्षाओं को उंची उड़ान देने के लिए घर के बाहर नेम प्लेट की जगह मैंने हमेशा से एक लोगो रखना चाहा ” अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में तापसी ‘हसीन दिलरूबा’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘शाबाश मिठू’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा