अनीता श्रीवास्तव  के प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर पदाधिकारियों में उत्साह 


फूलपुर/ प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग )प्रयागराज निवासी समाजवादी पार्टी के कर्मठ व संघर्षशील नेत्री अनीता श्रीवास्तव को मदर टेरेसा  फाउण्डेशन उत्तर प्रदेश  महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया।


प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अली  ने इस आशय का मनोनयन पत्र मेल के माध्यम से भेज कर  संगठन को गतिशील बनाने की अपेक्षा की।  प्रदेश अध्यक्ष  द्वारा अनीता श्रीवास्तव की कुशल कार्यशैली व सामाजिक भागेदारी को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रमुख ने पार्टी के उद्देश्यो को जन जन तक पहुचाने हेतु उचित निर्देशों को देते हुए।


पार्टी के प्रदेश महासचिव का पदभार सौंप यह आशा की है कि वह अपने कर्तव्यों पर ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगी। मनोनयन की जानकारी होते ही प्रयागराज जनपद के समस्त पदाधिकारियों ने अनीता श्रीवास्तव को फोन पर बधाई देकर संगठन को और गतिशील बनाने की मांग की।


फूलपुर के वरिष्ठ समाजवादी नेता नसीरुददीन राईन सहित अनेक पदाधिकारियो ने मैसेज व फोन के माध्यम से बधाई दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा