अनावश्यक घूमने वालो  की गाड़ियां होगी सीज , भ्रमणशील इंसिडेंट कमांडर तथा 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गए तैनात



अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग)पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और उत्तर-प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 805 हो गई है ऐसे में सरकार लगातार लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन जनता सरकार की बात तो सुन रही पर उसपर अमल नही कर रही।


इसको देखते हुये अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालो पर अंकुश लगाने तथा दवा सहित खाद्य सामान की होम डिलेवरी को व्यवहार मे लाने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शहरी व नगर क्षेत्रो सहित ग्रामीण क्षेत्र व उनके बाजार आदि क्षेत्रो में प्रभावी अंकुश लगाने की उद्देश्य से 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट/भ्रमणशील इन्सीडेंट कमाण्डर की तैनाती तत्काल प्रभाव से कर दी है।


उनके साथ पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक व कान्टेविल की तैनाती की गई है जो अपने-अपने क्षेत्रो में प्रातः 09 से सांय 06 बजे तक निरन्तर भम्रणशील रहकर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालो पर अंकुश लगाने हेतु उनके वाहनो को सीज करेंगे।


साथ ही यह देंखेगें कि सभी दुकानदार सामानो की आपूर्ति अधिक से अधिक होम डिलेवरी के माध्यम से करे  भ्रमणशील इन्सीडेन्ट कमाण्डर/सेक्टर मजिस्ट्रेट यह भी देखेंगे कि सस्ते राशनकोटे की दुकान, बैंक, डाक्टर व नर्सिंग होम जहां इमरजेन्सी सेवाए चल रही हो वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नही।


बाहर हाथ धोने के लिए साबुन व पानी रखा गया है या नहीं संस्थान/दुकान में सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है कि नहीं  जिलाधिकारी ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट/भ्रमणशील इन्सीडेण्ट कामाण्डर को काफी अधिकार दिये गये है  सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले दुकान को उनके द्वारा सीज भी किया जा सकता है।


वाहनो को रोक कर उनके द्वारा पूछ-ताछ करने पर संतोष जनक उत्तर न मिलने पर वाहन को सीज कर सकते है  बैंको में सोशल डिस्टेसिंग पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दे सकते है  जिलाधिकरी ने अंत में बताया कि 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, भ्रमणशील इन्सीडेण्ट कमाण्डर को आरक्षित रखा गया है जिनकी ड्यूटी आवयक्तानुसार लगाई जायेगी  सेक्टर मजिस्ट्रेट के तैनाती का असर आज से ही दिखाने लगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा