अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार, ट्रम्प ने डब्लू यच ओ की फंडिंग रोकने का दिया आदेश


वॉशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) महामारी कोरोना वायरस अमेरिका में भयंकर रूप ले चुकी है  अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 600000 के पार पहुंच गई है वहीं कोरोना से अमेरिका के हालात से गुस्साए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को अमेरिका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को होने वाली फंडिंग को रोकने का निर्देश दिया है ट्रंप ने WHO पर नोवल कोरोना Covid-19 को लेकर गलत प्रबंधन करने और इसके प्रसार को छुपाने का भी आरोप लगाया है।


ट्रंप ने आज मैं अपने प्रशासन को WHO की फंडिंग रोकने का निर्देश दे रहा हूं कोविड-19 को लेकर गलत प्रबंधन और इसके प्रसार को छुपाने में WHO की भूमिका की समीक्षा की जाएगी  अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका WHO को सालाना चार से पांच हजार डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।



क्या WHO ने चीन में वास्तविक स्थिकि का आकलन करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को उपलब्ध कराने और चीन की पारदर्शिता की कमी को दूर करने के लिए अपना काम किया था? इसका प्रकोप बहुत कम होता और निश्चित रूप से मौतें कम होती  हजारों लोगों की मौत और वैश्विक अर्थव्यस्था को होने वाली क्षति को टाला जा सकता था।


जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्याय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 6.03 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं तथा 25575 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है  अमेरिका में न्यूयॉर्क इस वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।


न्यूयॉर्क में अब तक 2.03 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 10834 लोगों की इसके कारण मौत हुई है इसके अलावा न्यू जर्जी में 68824 लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं तथा 2805 लोगों की मौत हुई है  मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 से अधिक है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा