अमेरिका में कोरोना ने मचाई भारी तबाही , 40 हजार से अधिक लोगो की हुई मौत



वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिका में खतरनाक कोरोना वायरस से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और वहां अबतक 40 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जो विश्व के किसी भी देश में सबसे अधिक है।


जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका अबतक 40,585 मरीजों की मौत हो गई है और देशभर में कोरोना के कुल 742,442 मामले दर्ज किए गए है अमेरिका के सबसे मुख्य शहरों में से एक न्यूयॉर्क में सबसे अधिक 18,921 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक करीब 242,570 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है।


इसके अलावा न्यू जर्सी में 4,364, मिशिगन में 2308 और मैसाचुसेट्स में अबतक 1560 लोगों की जान चुकी है  ब्रिटेन में खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से अबतक 16 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गयी है जिनमें से 596 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है।


ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने रविवार को पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रिटेन में अबतक 16,060 लोगों की मौत हो गई है उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 5850 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है जिसके बाद देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120,067 हो गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा