अमेरिका में कोरोना ले चुका  विकराल रूप 24 घंटे में 2600 लोगो की हुई मौत



वॉशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिका में नॉवेल कोरोना वायरस विकराल रूप ले चुका है और पिछले 24 घंटे के भीतर करीब 2,600 लोगों की मौत हो गई जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है।


अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, 24 घंटे में 2,569 लोगों की मौत हुई  इसके साथ ही अमेरिका में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,326 पहुंच गई है जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है।


बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक अमेरिका में 6.3 लाख लोग पॉजिटिव हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन 11 मार्च को कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुका है एक खबर के मुताबिक नॉवेल कोरोना वायरस के तीन संभावित टीके चीन और अमेरिका में स्वयंसेवियों में शुरूआती जांच में तेजी से प्रगति पथ पर हैं, लेकिन अभी उन्हें लंबा सफर तय करना होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा