अखबार के विक्रेताओं हॉकरों को बांटी गई मेडिकल किट
रायबरेली,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र के समाचार विक्रेताओं व हाँकरो को गौरव रस्तोगी भाजपा मन्डल अध्यक्ष सलोन के सौजन्य से उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह व थानाध्यक्ष जे पी यादव द्वारा राहत समाग्री किट, मास्क व डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।
उपजिलाधिकारी ने सभी समाचार पत्र विक्रेताओं से अपील किया कि इस महामारी के चलते सभी लोग अपने को विशेष ध्यान व सावधानी के साथ अखबारों का लोगो के घरों तक विरतण करे अपने हांथो को बार बार धोए नाक मुँह पर मास्क लगा कर ही बाहर निकले इस अवसर पर मगन सिंह ,कमलेश अग्रहरि, अवनीश पांडेय,अवधेश तिवारी,राम जस पाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें