आंधी तूफान से जन जीवन अस्त-व्यस्त विद्युत व्यवस्था चरमराई

 


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना वायरस महामारी और मौसम की मार से लोगों का जीना हुआ मुहाल  सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे तेज हवा के झोंके के साथ बारिश भी हुई आसमान में तेज बादल  गरजने के कारण मौसम का मिजाज अचानक बदल गया तेज हवा के कारण जिले के कई स्थानों पर पेड़ व विद्युत पोल जमींदोज हो गए।


इससे जनपद मुख्यालय समेत कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक मौसम के मिजाज में परिवर्तन आ गया देखते ही देखते तेज हवा के झोंके के साथ धूल भरी आंधी ने दस्तक दी कुछ ही देर में बारिश होने लगी।


आसमान में बादल  तेजी से गरजने  लगे जिससे  लोगों का दिल दहल गया  तेज आंधी के चलते मुख्यालय समेत कई स्थानों पर पेड़ गिर गए इसके अलावा सदर तहसील के करीब 80 विद्युत पोल तो चायल तहसील के 60 विद्युत पोल जमींदोज हो गए ।


हालात यह होगया  कि कोरोना के चलते लॉक डाउन में लोगों का घर के अंदर रहना मुश्किल हो गया है  बाधित आपूर्ति के कारण उमस भरी गर्मी व मच्छरों ने लोगों की राहत की नींद हराम कर दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा