आगरा में कोरोना मरीजो की संख्या 55, यूपी में 305 तब्लीगी जमात ने और बढ़ा दी चिंता



आगरा,(स्वतंत्र प्रयाग)यूं तो आगरा को ताजमहल कि वजह से पूरी दुनिया जानती है, लेकिन अब उसे कोरोना पॉज़िटिव कि बढ़ती संख्या कि वजह से भी लगातार इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है  खूबसूरती और प्यार के बेमिसाल इस शहर आगरा मे इस वक़्त 6 अप्रैल कि शाम 6बजे कि रिपोर्ट के अनुसार 03 कोरोना पॉजिटिव मामले और आये हैं, जिसके साथ अब यहाँ कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो चुकी है।


आगरा में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है  प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा नही रुक रहा है आगरा प्रशासन की चिंता और बड़ी, लॉक डाउन को और प्रभावी करना होगा  जिस तरह से लगातार मामले बढ़ते जा रहे है, उससे यहाँ के रहने वालों की नींद उडी हुई है, जिसके बाद से ही यहाँ कानपुर की तरह ही पूर्ण बंदी के लिए भी जिला प्रशासन विचार कर रहा है।


साथ ही कई ऐसे क्षेत्र जहां से इन मरीजो को विशेष तौर पर जमाती को लाया गया उसे सील करने पर भी मंथन लगातार जारी है ऐसे मे यहाँ के आने वाले समय मे हालात को और बिगड़ने से रोकने की पहल पर काम शुरू हो चुका है।



आपको बताते चलें कि शाम 6बजे तक कि रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश मे कुल 305 मरीज पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिसमे से 159 तबलिगी जमात के लोग भी हैं जिसने सरकार कि मुश्किले और बढ़ा दी हैं अब तक यूपी मे दो लोगों कि मौत कोरोना से हो चुकी है  जिसमे एक गोरखपुर से तो दूसरा मरीज आगरा से था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा