आई पी यल की बड़ी रकम खिलाड़ियो पर दबाव बढ़ाती है: युवराज सिंह



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महंगा बिकने वाला खिलाड़ी मिलने वाली मोटी रकम का दबाव तब महसूस करता है जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता और लोग उसके बारे में नकारात्मक बातें करने लगते हैं कि इस पर लगा इतना पैसा बर्बाद गया।


युवराज के नाम अभी भी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकार्ड है युवराज को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 2015 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था  युवराज का वो आईपीएल अच्छा नहीं रहा था  उस साल उन्होंने 14 मैचों में 248 रन ही बनाए थे।


युवराज ने अपने पूर्व साथी मोहम्मद कैफ के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में कहा, “दबाव का कारण मोटी रकम होती है  मैं यह नहीं कहूंगा कि यह खिलाड़ी को बदल देती है  आप जब सफलता की सीढ़ी चढ़ लेते हो तो लोग आपको नीचे खींचने लगते हैं।



”उन्होंने कहा, “प्वाइंट यह है कि  दबाव रहता है क्योंकि जब आप आउट हो जाते, अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो लोग कहने लगते हैं कि इसको इतना पैसा मिला और यह अच्छा नहीं कर रहा है  नकारात्मक खबरें ज्यादा बिकती हैं और यह आपको प्रभावित करती हैं  सारे युवाओं को मेरी सलाह है कि टीवी और अखबारों से दूर रहें ” ।


युवराज ने अपनी फील्डिंग को लेकर भी बात की और बताया कि वह कैसे अच्छे फील्डर बने  युवराज ने कहा, “मैं काफी तेज था लेकिन फील्डिंग का आइडिया नहीं था मेरे अपने पहले रणजी मैच में मैं 15-16 साल का था और मैंने खराब फील्डिंग की।


अगले दिन अखबार में आर्टिकल आया जिसमें लिखा था ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी ने यह पढ़ा और कहा कि अब मैं देखता हूं कि तू कैसे फील्डिंग नहीं सुधारता वहां से मैं बेहतर होता चला गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में