9:00 बजे.9मिनट. 9 दीया जलाएं  कोरोना को हराएं:  पतविंदर सिंह


 


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र. क्षेत्रीय मंत्री एवं मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने सभी को याद दिलाते हुए कहा कि पीएम मोदी की अपील सभी देशवासियों को हृदय से स्वीकार करते हुए आज रविवार रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट."आओ दीया जलाएं" जब130 करोड़ जनमानस दीया जलाते हुए 9 मिनट तक अरदास करेगा तो वायुमंडल में एक अलग ही प्रकार का वातावरण उत्पन्न होगा   जोकि कोरोना जैसी महामारी को हराने में सहायक होगा।


क्षेत्रीय मंत्री एवं मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों को राजनीतिक करने के लिए इसके बाद भी बहुत समय मिलेगा।


और बहुत से मौके मिलेंगे इस वक्त राजनीतिक छोड़कर दलगत भावना से ऊपर उठकर भाईचारे की भावना से सभी को एक होकर सोचना होगा और आगे बढ़ना होगा ताकि इस संकट को हराकर देशवासियों को बचाया जा सके और यह साबित किया जा सके कि किसी भी संकट के समय पर हर भारतवासी एकजुट हैं।


 संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हाथों को धोने में साबुन का इस्तेमाल करें आज रात्रि जब अपने घरों में या बालकनी में दीया या मोमबत्ती जला रहे हो तो उस समय सावधान रहें अपना हाथ धोने के लिए एल्कोहल वाले सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें।
 


बल्कि साबुन का इस्तेमाल करें एल्कोहल वाले सैनेटाइजर से आग फैलने का खतरा होता है ऐसे में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्रभात मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि देशभर में लॉकडाउन के चलते कई लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है जिसमें हम सबको जरूरतमंदों और पीड़ितों के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए अपने एक समय का भोजन गरीबों एवं भिखारियों में बांटे जिससे उनका पेट भर सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा