15 अप्रैल से रेल सेवा शुरू बुजुर्गों को नही मिलेगा टिकट कोरोना प्रभावित जिलों में नही रुकेंगी ट्रैन



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे लॉकडाउन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, इस वक़्त देशभर मे 6,850 पॉज़िटिव हैं, जिनमे से 229 की मृत्यु हो चुकी है  रेल, सड़क सभी जगह आवागमन बंद किया गया है, अब रेलवे एक बड़ी प्लानिंग के साथ ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है, जिसमे पूरे देश को तीन जोन मे बांटा जाएगा इसके अलावा रेलवे मे 15 अप्रैल से शुरू होने वाली रेल गाड़ी मे किसी भी बुजुर्ग को यात्रा नहीं करने के  प्लान पर भी चर्चा हो रही है, वहीं स्लीपर क्लास और एसी मे मिडिल बर्थ को भी हटाने पर बात चल रही है।


इसके अलावा कोच मे एंट्री से पहले यात्रियों का थर्मल टेस्ट भी किया जाएगा  साथ ही जिस भी जिले मे एक भी कोरोना पॉज़िटिव मरीज है, उस जिले के किसी भी  स्टेशन पर ट्रेन  नहीं रुकेंगी  10 अप्रैल 12 बजकर 20 मिनट तक देशभर के हॉस्पिटल से आई रिपोर्ट के अनुसार 6 हज़ार 819 कोरोना पॉज़िटिव हैं  जिसमे अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है।


रेलवे बोर्ड चीफ मेम्बर वीके यादव ने हाल ही में उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे इन सभी बातों पर चर्चा की  वहीं इस मीटिंग में सरकार की योजना को लेकर जानकारियां साझा की हैं। रेलवे के अधिकारी देश के रेल नेटवर्क को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटने की तैयारी कर रहे हैं।


रेलवे का प्लान है कि रेड जोन में फिलहाल कोई भी ट्रेन ना चलाई जाए इसके अलावा येलो जोन में सीमित संख्या में सर्विसेज का संचालन हो और ग्रीन जोन में सर्विसेज को पूरी तरह से शुरू किया जाए। 


रेलवे के अधिकारी फिलहाल देश में कोरोना से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में रेल सेवाओं को शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं। इसके अलावा राज्यों में रेल सेवाओं को शुरू करने से पहले सरकार ने अपने उच्च अधिकारियों को प्रदेश सरकार के अफसरों से बात करने के लिए भी कहा है, जिससे कि प्रदेश में रेलवे की जरूरतों को देखने के बाद ही सेवाओं को शुरू कराया जा सके। 


वहीं इस  योजन पर राज्यों के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग होने के  तुरंत बाद ही इस पर विस्तृत  प्लान बनाकर मंत्रालय को भेजा  जाएगा, जिसके बाद तुरंत  ही रेलवे इस योजना को शुरू कर देगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा