14 तारीख को लॉकडाउन खत्म होगा या बढ़ेगा आगे ,आज सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियो से बात करेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होगा या आगे बढ़ेगा इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 11 अप्रैल से राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक बार फिर चर्चा करेंगे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
कोरोना खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन के आगे बढ़ाने पर खुलकर समर्थन कर चुके हैं हालांकि कई राज्य सरकारों का कहना है कि इससे अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर पड़ेगा।
ऐसे में पीएम मोदी एक बार फिर से सभी मुख्यमंत्रियों पर इस पर बात करेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत से देशव्यापी लॉकडाउन पर फैसला लेना आसान होगा और इसी चर्चा के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन पर आखिरी फैसला ले सकेगी कि लॉकडाउन आगे बढ़ाना है या फिर कुछ प्रतिबंध लगाकर राहत देनी है।
बता दें कि कोरोना संकट के चलते देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5865 तक पहुंच गई है और 169 लोगों की मौत हो चुकी है कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में है और यहां वायरस तेजी से पैर पसार रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें