वाशिंगटन पोस्ट के खिलाफ ट्रम्प की चुनावी टीम ने ठोका मुकदमा



वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने वाशिंगटन पोस्ट अखबार के खिलाफ 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित किए जाने के संबंध में ‘झूठी' रिपोर्ट प्रकाशित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।


ट्रंप की चुनावी टीम के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि टीम का आरोप है कि वाशिंगटन पोस्ट ने 2016 चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए रूस के साथ मिलकर कथित साजिश रचे जाने के संबंध में ‘झूठी' रिपोर्ट प्रकाशित की थी।


इस टीम ने पिछले हफ्ते न्यूयार्क टाइम्स अखबार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है न्यूयार्क टाइम्स पर भी लगभग इसी आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


चुनावी टीम ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने आज वाशिंगटन पोस्ट के खिलाफ दो गलत रिपोर्ट छापने के लिए ये मुकदमा दायर किया है.'' अदालत में दी जानकारी के मुताबिक अखबार ने ये रिपोर्ट 13 जून और 20 जून 2019 को प्रकाशित की थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में