उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि  शुभकामनाएं

 
लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू विक्रम संवत 2077 व नवरात्रि के पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को  हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।


 उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि  यह नव संवत्सर देश व प्रदेश को गौरव दिलाने वाला साबित हो ।
 उन्होंने कामना की है कि मां भगवती  देश व दुनिया में आए हुए कोरोना संकट से मुक्ति दिलाएं।
 


उन्होंने इस अवसर पर आम जनमानस से यह भी अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूजा,अर्चना व अनुष्ठान आदि, लोग अपने घरों में ही करें भीड़भाड़ वाले स्थलों पर  न जांय ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा