ठंड की वजह से युवक की मौत 



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) ,लालापुर,  थाना क्षेत्र के बेलामुंडी गांव में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एक पैंतीस वर्षीय विक्षिप्त युवक का शव बेलामुंडी गांव के बाहर सड़क के किनारे मिला घटनास्थल के पास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से रोड पर इधर उधर घूमता हुआ देखा गया है।


और उसके क्रियाकलापों से जाहिर हो रहा था कि युवक विक्षिप्त है।जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है।घटनास्थल के आसपास मौजूद कुछ किसानों का कहना है कि रात्रि 09 बजे बारिश के भरे पानी से नहा रहा था, जिससे सम्भवतः ठंड लगने के कारण मौत हुई है।


मृतक के दाहिने हांथ पर राजू रानी खेड़ा गुदा हुआ है।क्षेत्रीय लोगों को बुलाकर पहचान कराया गया किन्तु पहचान नहीं हो सकी।लालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न