तारीख पे तारीख,निर्भया केश पर दोषियो की सजा टालने पर नाराज हुए ऋषिकपूर
मुबंई, (स्वतंत्र प्रयाग) निर्भया गैंगरेप केस पर दोषियों को सजा में देरी पर अब धीरे-धीरे लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। इस मामले पर ऋषि कपूर का भी गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अपनी फिल्म दामिनी का फेमस डायलॉग पोस्ट किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का डायलॉग पोस्ट कर लिखा, 'निर्भया केस। तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख. दामिनी, ये बकवास है।'
दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्भया रेप केस के मुजरिमों की फांसी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है, क्योंकि उनमें से एक की दया याचिका अभी भी लंबित है।
वहीं, इस मामले में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि, 'ये सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है। आज लोगों के बीच संदेश जा रहा है कि हमारे देश में इंसाफ से ज्यादा मुजरिमों को सपोर्ट दिया जाता है।इससे स्पष्ट होता है कि हमारा सिस्टम भी दोषियों के बचाव के लिए है।
उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट, पटियाला कोर्ट और सरकार से पूछना चाहिए कि सभी दोषियों को फांसी कब तक होगी। मैं हर रोज हारती हूं और फिर से खड़ी हो जाती हूं। आज एक बार फिर से हारी हूं।’
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें