सुप्रीमकोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई ने राज्यसभा सांसद के तौर पर लिया शपथ



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ले ली  इस दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि, इसके बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन से वॉक आउट किया।


पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पत्नी के साथ राज्यसभा सासंद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए संसद भवन पहुंचे थे  शपथ लेने से पहले रंजन गोगोई के राज्यसभा सदस्य के तौर पर नोमिनेशन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मधु पूर्णिमा किश्वर ने याचिका लगाकर चुनौती दी थी।


मधु किश्वर ने बिना किसी कानूनी प्रतिनिधि के इस बिना पर यह याचिका दायर कि है कि संविधान का मूल आधार ‘ज्यूडिशयरी की स्वतंत्रता’ है और इसे लोकतंत्र का स्तंभ माना गया है दरअसल, उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गोगोई जैसे ही शपथ लेने निर्धारित स्थान पर पहुंचे।



वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने शोर शराबा शुरू कर दिया इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है इसके बाद गोगोई ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा