स्थिति सामान्य हो जाने दीजिए फिर आईपीएल के बारे में बात करेंगे :रोहित शर्मा



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिये तब तक इंतजार किया जा सकता है जब तक कि देश कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए संकट से पार नहीं पा लेता।


इस महीने के शुरू में आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर 21 दिन के ‘लॉकडाउन’ के कारण इस टी20 टूर्नामेंट के 13वें सत्र के आयोजन की संभावना कम नजर आ रही है  रोहित ने कहा, ‘‘हमें सबसे पहले देश के बारे में सोचना चाहिए।


पहले स्थिति बेहतर होनी चाहिए फिर हम आईपीएल के बारे में बात कर सकते हैं  पहले जीवन को सामान्य होने दें ’’ यह सलामी बल्लेबाज अपने साथी युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान सवाल का जवाब दे रहा था।


भारत में अब तक कोरोना वायरस के लगभग 700 मामले दर्ज किये गये हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है  विश्व स्तर पर इस महामारी के कारण 22 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं  भारत भर में बंद के कारण भारतीय महानगर भी सुनसान बने हुए हैं।



रोहित ने कहा, ‘‘मैंने बंबई (मुंबई) को पहले ऐसे कभी नहीं देखा. क्रिकेटर होने के कारण हमें परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता  कई दौरों पर जाना होता है  यह समय उनके साथ बिताने के लिये है ’’ रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के कप्तान हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में