शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले, भारतीय रुपया 25 पैसे हुआ मजबूत
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा तरलता बढ़ाने के रिजर्व बैंक के उपायों के दम पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 25 पैसे बढ़कर 74 के स्तर पर खुला।
कारोबारियों ने कहा कि रिजव बैंक द्वारा सोमवार को अगली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर घटाने के संकेत देने से निवेशकों की धारणा को बल मिला इसके अलावा तरलता बढ़ाने के रिजर्व बैंक के उपायों ने भी रुपये की मदद की।
रुपया मजबूती के साथ 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में बढ़त लेते हुए 74 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया सोमवार को रुपया 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था इस बीच शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 475.45 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,865.52 अंक पर चल रहा था।
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 163 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,360.40 अंक पर चल रहा था प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 3,809.93 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें