शासन के आदेश पर यूपी एमपी के सीमा चौखटा बॉर्डर भी किया गया बाधित

नारीबारी,प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), प्रसाशन के आदेशानुसार आज से उतर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा चौकठा बार्डर पूरी तरह से बाधित कर दिया गया।
तथा मध्य प्रदेश पुलिस एवम उत्तर प्रदेश पुलिस बार्डर पर लगातार चौकसी बरत रही है।


दोनों प्रान्तों की पुलिस संयुक्त रूप से लोगों को बाहर नही निकलने की अपील कर रही है अचानक सीमा सील होने से लोगों के दिन चर्या मे समस्या आ रही है। लेकिन कोरोना जैसे वायरस से बचाव के लिए यह एतिहात भी आवश्यक हो गया था।


बता दे कि सीमापार रीवाँ  जिले में भी लॉकडाउन है।
सिमा पर आगमन कर रहे लोगो से पूछ ताछ की जा रही है।
आवश्यक कारण पर ही सिमा प्रवेश सुनिश्चित किया जा रहा है अनावश्यक लोगो को उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सिमा से वापस लौटा दिया जा रहा है।
नारीबारी चौकी प्रभारी जगनारायण के नेतृत्व में पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है जिससे लोगो मे अनावश्यक रूप से आवागमन कम हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में