शांति और सौहार्द से मनाएं होली:थाना अध्यक्ष लालापुर


,प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर : होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए लालापुर थाने में पीस कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की।


पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए


उपजिलाधिकारी बारा इंद्रभान तिवारी व सीओ आर०पी० दोहरे ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो।


थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें।


कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है।इस मौके पर प्रदीप सिंह प्रधान लौंदखुर्द, श्यामलाल प्रधान गोबरा, दीपनारायण, धर्मवीर,उमेश कुमार, श्याम गोस्वामी, संतोष कुमार, लालचंद्र, अमर सिंह, विक्रमाजीत, भूपेंद्र शुक्ला, सुशील उपाध्याय,अम्बिका पाण्डेय सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में