सेवन करे हल्का गर्म पानी डोर होगी सारी पेट की समस्या घटेंगी झुर्रियां चेहरे पर भी रहेगी चमक


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),आपने आए दिन बड़े-बुजुर्गों से प्रतिदिन 8-10 ग्लास पानी पिने की बातें सुनी होंगी  इसे लेकर डॉक्टरों को भी सलाह देते सुना होगा  दरअसल गर्म पानी हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए इतना ज्यादा लाभदायक है कि जानकर अचंभीत रह जायेंगे आप....
हल्का गर्म पानी का रोजाना सेवन करने से न ही केवल पेट साफ रहता है।
 


बल्कि चेहरे में भी खुबसूरती आ जाती है  हमारे शरीर में 70 प्रतिशत हिस्सा पानी का  होता है  पानी की मात्रा कम होने से शरीर को कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ता है।


खुद को स्वस्थ्य रखने हो तो इन बातों का रखें ध्यान-


शरीर की अशुद्धियां साफ कर वजन घटाने में सहायक
शरीर में मौजूद अशुद्धियों को गर्म पानी आसानी से साफ कर देता है और अंदर से ताकत प्रदान करता है यह हमारे शरीर को डिटॉक्स करता है और अंदर से निखारता है इसके सेवन से शरीर का तापमान बढ़ता है जो हमारे अंदर के बैड कॉलेस्ट्रोल को पसीने और पेशाब के रूप में बहा देने में सहायक होता है  जिससे हमारे शरीर की अशुद्धियां साफ हो जाती हैं।


झुर्रियां को दूर कर चेहरा निखारने में सहायक


जिस तरह बुढ़ों को जवान दिखना पसंद है उसी तरह जवानों को चेहरा निखारना पसंद है। ऐसे में न जाने वे कई तरह के क्रीम और डायट का सेवन करने लगते हैं। लेकिन दमकता पाना और जवान दिखना बस गर्म पानी के प्रतिदिन के सेवन से हो सकता है। यह एक असरदार उपाय है जिसे सभी को प्रतिदिन के रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए।


बालों के लिए सेहतमंद गुनगुने पानी सेवन आपकी खुबसूरती की पहचान सिर्फ चेहरे से नही, बल्कि इसके लिए बालों का घना व खुबसूरत होना भी बेहद जरूरी है। आप कितना भी आकर्षक दिखते होंगे लेकिन बालों के कम या नही होने से आपकी चेहरे की रौनक भी समाप्त हो जाती है और आप खुद में कॉन्फिडेंस नही फील कर पाते है।अत: प्रतिदिन गुनगुने पानी का सेवन करें और घने-लंबे बालों को स्वस्थ्य और चमकदार बनाने में योगदान दें।


पेट को रखे दुरुस्त


पेट दुरूस्त हो तो सब दुरूस्त रहता है. हमारे पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में गुनगुना पानी काफी लाभदायक है। यह पेट की समस्याओं को जड़ से समाप्त करता है। गैस जैसी समस्याओं के लिए तो रामबाण से कम नही है यह तकनीक।


जोड़ों के दर्द में लाभदायक


अगर कोई व्यक्ति जोड़ो के दर्द से पीड़ित है तो उसे तो किसी भी हाल में गर्म पानी का सेवन नही छोड़ना चाहिए. सेवन ही नही बल्कि इससे प्रतिदिन नहाने से थकान भी कम होता है और मन भी दिनभर फ्रेश रहता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में