सैकड़ो की संख्या में नाविक मजदूरों ने उपजिलाधिकारी बारा को सौंपा ज्ञापन


 लालापुर,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग) सैकड़ों की संख्या में बालू खनन मजदूरों का दूसरे दिन भी धरना अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले जगजीशपुर गांव में यमुना नदी में नाव से खनन पर लगाए गए रोक व मजदूरों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में धरना समाप्त करते समय अपनी दो सूत्रीय माँग को लेकर उप जिलाधिकारी बारा इन्द्रभान तिवारी को सौपा।
 


वक्ताओं ने कहा स्थानीय प्रशासन लगातार नाविकों व बालू मजदूरों को बताता रहा कि एन जी टी ने नाव को यमुना नदी के मध्य धारा से खनन को वर्जित कर दिया है,केवल नदी के तट से सूखी बालू उठेगी।


वही नाव का पंजीकरण कर रवन्ना मझियो को देने की मांग काफी दिनों से शान्ति पूर्वक अपनी मांग उठा रहे है। जिससे कि अवैध खनन पर रोक लग सके,लेकिन स्थानीय प्रशासन से अवैध खनन के मुकदमे वापस लेने की भी मांग उठायी।
धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी बारा  इंद्रभान तिवारी,क्षेत्राधिकारी बारा राम प्रकाश दोहरे,थानाध्यक्ष बारा इंसपेक्टर जय प्रकाश साही,  थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह,मय पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर मौजूद रहे।


वही  उपजिलाधिकारी बारा ने कहा ये ज्ञापन शासन के अधिकारियों तक पहुंचाएंगे समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा, जो सरकार के आधीन है। ये समस्या तहसील स्तर की नहीं है,इतना सुन प्रदर्शनकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए नारे लगाए और गांवों में बड़ी- बड़ी सभाएं कर बालू खनन नाव से शुरू करने एवं मजदूरों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस करने के लिए बाध्य होंगे।


इस धरने में हीरालाल, रामकैलाश कुशवाहा,फूलचंद,बब्बू निषाद,सुमन निषाद,छोटे निषाद,जीतू निषाद, करन निषाद,रामू निषाद,सुरेश,विनोद ने संबोधित किया,परवर्तन संस्कृतिक मंच के साथियों ने रात भर क्रांतिकारी गीत व नाटक का मंचन प्रस्तुत किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में