सावधानी .सतर्कता ही कोरोना वायरस से बचाव: जिलाध्यक्ष


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के नेतृत्व में चाका ब्लाक के अंतर्गत गुरु नानक नगर क्षेत्र में भ्रमण कर आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश देते हुए जिलाअध्यक्ष ने कहा कि साफ-सफाई रखने .खासी. छींक आने पर चिकित्सा से सलाह ले खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं और कपड़ों को साफ सुथरा रखेंl जिन्हें खांसी .जुकाम है साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे।


कोरोना वायरस के फैले रहे संक्रमण को देखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए कोरोना से बचाव के लिए हर समय स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है समस्त मानवता के लिए एक गंभीर संकट निश्चित रूप से कोरोना वायरस का संक्रमण एक ऐसा संकट है जिससे पूरी दुनिया को हर स्तर पर एकजुटता दिखाने और साथ ही सभी का सहयोग करने की जरूरत है।



भारतीय जनता पार्टीअल्पसंख्यक मोर्चा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री .मंडल प्रभारी व समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि युवाओं की नई जीवनशैली. फास्ट फूड. धूमपान.  ई- सिगरेट. नशाखोरी की बढ़ती लत और शारीरिक निष्क्रियता ने  आज के युवाओं को भीतर से खोखला कर दिया है इन युवाओं में जागरूकता लाने की जरूरत है  सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि कि ध्रुमपान.ई - सिगरेट के आदी लोगों के लिए कोरोना वायरस अधिक खतरनाक है हम सबको इस दिशा में भी अविलंब कार्य करने की जरूरत है कि युवा पीढ़ी नशे से मुक्त रहे।


अनुज सिंह परिहार ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि सावधानी रखें सतर्कता बरतें सनसनी से बचें उम्मीद की जानी चाहिए कि इस पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया जाएगा।


अनावश्यक रूप से चिंता करने की बजाय खुद को स्वस्थ और फिट रखने पर विशेष ध्यान दें साफ-सफाई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य.स्वच्छ और पौष्टिक खानपान का समुचित ध्यान रखने से आप किसी भी तरह की समस्या से दूर रह सकते हैं आपकी सकारात्मक सोच आपको हर मुश्किल से बाहर निकाल सकती है कोरोना वायरस जन जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से जय सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष,मनोज गुप्ता जिला कार्यालय प्रभारी ,शशिकान्त पाण्डेय मूनलाइट, जय प्रकाश शुक्ल, प्रवीण सिंह पटेल, राजेश कनौजियाऔर शुभम पाल आदि रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में