रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने खुद को बादशाह बताने से  किया इनकार

 



मास्को,(स्वतंत्र प्रयाग) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद को रूस के बादशाह (जार) से तुलना करने को खारिज कर दिया  उन्होंने तर्क दिया कि वे हर दिन काम करते हैं और लोगों की मांग के बारे में सुनते हैं उन्हें रूसी साम्राज्यवादी बादशाह कहे जाने पर पुतिन ने कहा कि ‘यह सच नहीं है’।


उन्होंने बताया कि शायद किसी और को बादशाह (जार) कहा जा सकता है  लेकिन मेरे मामले में, मैं शासन नहीं करता, मैं काम करता हूं  पुतिन ने कहा कि एक ‘जार’ ऊंचे पद पर बैठकर सिर्फ ऊपर से नीचे देखता है और कहता है कि सभी मेरे आदेश के अनुसार काम करेंगे इसके विपरीत, मैं हर दिन काम करता हूं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में