प्रदर्शन कारी महिलाओ से बोले जावेद अख्तर, कहा यह समय प्रदर्शन का नही बल्कि देश के साथ खड़े होने का है



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से धरना खत्म करने की अपील की है अख्तर ने इस संबंध में सोमवार को एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, "शाहीनबाग या देश के किसी भी कोने में धरना दे रहीं महिलाओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि जागिए  अन्य बातों से ऊपर उठकर, कोरोना के खिलाफ देश की जंग के बारे में सोचिए प्रदर्शन आगे बढ़ा दें कोरोना को हराने के बाद अनुचित कानूनों को परास्त करने के लिए अपने मोर्चों पर वापस आ जाएं।


 


स्वरा भास्कर समेत अन्य सेलेब्स भी कर चुके अपील


जावेद अख्तर से पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब समेत कई अन्य सेलेब्स भी धरना रोकने की अपील कर चुके हैं रविवार को स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "शाहीनबाग में धरना दे रहीं महिलाओं से मेरी अपील है कि कानून का पालन कीजिए।


 


इस वक्त पूरी दुनिया कोरोनावायरस कोविड-19 नाम की महामारी से जूझ रही है, जो तेजी से भारत में फैल रही है खुद का क्वारैंटाइन, आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचने का एकमात्र रास्ता है नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुदको आइसोलेट करें और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें।


 


इस संदर्भ में शाहीनबाग की सभी दादियों, महिलाओं और देश में दूसरी जगह धरने पर बैठे लोगों से मेरी अपील है कि धरना उठा लीजिए खुद को आइसोलेट करें. सड़क खाली करें मैं दोस्त होने के नाते आपसे यह कह रही हूं  मेरा समर्थन आपके साथ है  जय हिंद।


 


फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी किया अपील


फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा भी इसी तरह की अपील कर चुके हैं उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, "और शाहीनबाग, आपकी हिम्मत की दाद है  पर अब समय आ गया है कि इस विद्रोह को आने वाले कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाए।


 


आपकी बात बाआवाज-ए-बुलंद कह और सुन ली गई है आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गई है अब आपके हाथों नुकसान होने की गुंजाइश है. न होने दें  मुल्क पहले है घर जाइए, लड़ाई फिर की जाएगी. ये बेहद असाधारण हालात हैं।


इनसे लड़ के आगे निकलना है पहले  आपकी अपनी well being का सवाल है घर जाएं  जो आप सब ने किया उसके लिए salute है आप सबको।


 


अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने भी की अपील


अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने इस संदर्भ में अपने ट्वीट में लिखा था, "शाहीनबाग के सभी दोस्तों से दरख्वास्त है कि कोरोनावायरस महामारी का खतरा टल जाने तक प्रोटेस्ट रोक दें इस खतरे से पूरे देश को लड़ना है  आपकी हिम्मत को पूरी दुनिया देख चुकी है।


अब एक और हिम्मत का काम कीजिए और प्रोटेस्ट अभी रोक दीजिए." गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नई दिल्ली के शाहीनबाग में अब भी प्रदर्शन चल रहा है  हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं  रविवार से किसी भी तरह के भाषण पर तीन दिन के लिए पाबंदी लगा दी गई है।


वहां से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं लोगों की संख्या भी काफी कम हो गई है  इसके अलावा धरने वाली जगह आने वाले लोगों को पहले सैनेटाइजर का इस्तेमाल और साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना अनिवार्य कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में