पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को पेयजल की हो रही समस्या , मरम्मत कराने की किया मांग


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),बारा,  भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वजल धारा योजना के तहत जिया राम के पूरा में पेयजल के लिए पीने के पानी की वेवस्था की गई थी।


 जिसमे जियाराम के पूरा के पास पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे लोगो को पीने के लिये पानी नही मिल रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है बतादे की बारा तहसील मुख्यालय से मात्र चंद कदमो की दूरी पर स्थित जिया राम के पूरा में एक वर्ष पूर्व स्वजल पेयजल योजना के तहत लेजल के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी।


किन्तु यह योजना मात्र कुछ दिनों तक ही  सुचारू रूप से चल सकी लगभग एक वर्ष से पाइप लाइन खराब है।
 लोगो को पीने की पानी की समस्या खड़ी हो गई है।
कोई भी  अधिकारी   का इस समस्या की तरफ ध्यान नही दे रहे हैं।


इस संबंध में उपजिलाधिकारी बारा  से भी ग्रामीणों ने शिकायत किया किन्तु कोई भी पाइप लाइन बनाने की बात तो दूर देखने तक नही आया। ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी की टंकी से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी के कई गाँव के लोगो को पीने की पानी की ब्यवस्था की गई थी ।
किंतु पाइप लीक होने से पानी नही पहुच पा रहा है ग्रामीणों ने जलनिगम के अधिकारियो का ध्यान इस ओर उत्कृष्ट करते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा