पाडुआ गांव होलिका विवाद हुआ खत्म,राजस्व विभाग ने चयन की जमीन
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर क्षेत्र के पडुवा ग्राम में होलिका को लेकर के आपसी विवाद चल रहा था पिछले 25 वर्षों से होलिका जहां जलाई जाती थी उस स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण करा दिया गया है।
जिससे ग्रामीणों ने कहा आग कि जिस स्थान पर हम लोग होली का पहले से जलाते चले आए हैं उसी स्थान पर होलिका जलाएंगे इसी बात को लेकर के पिछले वर्ष भी काफी विवाद हुआ था लेकिन इस वर्ष अभी तक होलिका नहीं गाड़ी गई थी ।
जिस पर एसडीएम द्वारा इंद्रभान तिवारी सीओ बारा दोहरे थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल राम शिरोमण शुक्ला ग्राम प्रधान खुर्शीद आलम पूर्व प्रधान सरस्वती प्रसाद मिश्रा पूर्व प्रधान नसीम खान अबरार खान आदि लोगों ने ग्रामीणों को समझा कर आबादी की जमीन पर दो विश्वा जमीन होलिका के नाम पर सहमति पत्र पर लोगों को होलिका जलाने के लिए जमीन निर्धारित की।
जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए स्थान पर होली का गाड़ी और प्रशासन को आश्वासन दिया कि भविष्य में होलिका जलाने के लिए हम ग्रामवासियों में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं उत्पन्न होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें