निर्धारित रेट पर ही बेंचे मास्क और सेनेटाइजर, दवा विक्रेताओं को दी गई सख्त हिदायत
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के चलते कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं इस बीमारी की दहशत के बीच मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री में बेतहाशा इजाफा हुआ है हालत यह है कि मेडिकल स्टोरों पर मास्क और सेनिटाइजर खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
ऐसे में इन मेडिकल उत्पादों की जमाखोरी और कालाबाजारी की भी संभावना बढ़ गयी है लेकिन लखनऊ प्रशासन इसके प्रति पहले से ही सतर्क है रविवार को चैक और अमीनाबाद में अधिकारियों ने मेडिकल स्टोरों और दवा विक्रेताओं से संपर्क कर जमाखोरी न करने की सख्त हिदायत दी।
एसीपी बाजारखाला अनिल कुमार यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट ने भारी पुलिस बल के साथ मेडिकल स्टोरों का जायजा लिया लोगों को जागरूक करने के साथ दवा विक्रेताओं से भी सहयोग करने की अपील की अधिकारियों ने बाजारखाला थाना व तालकटोरा क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोरों को चेक कर सेनेटाइजर, मास्क और दवाएं निर्धारित मूल्य पर ही बेचने की अपील की।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में है लोगों को जागरूक करने के साथ संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की गयी है संदिग्ध मरीजों को भी सूचना मिलते ही तत्काल निगरानी में लिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें