नकल विहीन परीक्षा होने के कारण 60 परीक्षार्थियो ने छोड़ी परीक्षा

 



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) शंकरगढ़, राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़ में प्रो राजेन्द्र सिंह( रज्जु भइया ) विश्व विद्यालय प्रयागराज द्वारा संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाएं चल रही हैं।


जिसमें तीन महाविद्यालयों यज्ञ नारायण डिग्री कॉलेज  लालापुर, डॉ कैलाश नाथ सिंह महाविद्यालय नौढिया उपरहार शंकरगढ़, राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़ का परीक्षा केंद्र राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज को बनाया गया है।


जिसमें कुल 906 विद्यर्थियों की परीक्षा होनी है  आज हिन्दी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी जिसमें 350 विद्यार्थियों को भाग लेना था परंतु सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व वाइस रिकार्डिंग तथा निदेशक प्रयागराज उत्तर प्रदेश की देख रेख में हो रही नकल विहीन परीक्षा के कारण आज 60 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा