मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में सभी घरेलू उड़ानों पर 31 मार्च तक लगाई रोक



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी को सोमवार सुबह 6 बजे से 31 मार्च रात 12 तक 9 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया साथ ही दिल्ली में सभी घरेलू उड़ानों पर आज से 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।


दिल्ली से होकर या दिल्ली से अन्य शहरों तक जानें वाली सभी फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई है, हालांकि दैनिक जरूरत के सामान सब्जी, दुध, किराना की दुकानें खुली रहेगी साथ ही पड़ोसी राज्यों की दिल्ली से लगने वाली सीमाएं भी सील कर दी गई है।


सिर्फ दैनिक जरूरत का सामान लाने ले जाने वाले ट्रांसपोर्टेशन को आने-जाने की अनुमति होगी  रविवार को कोरोना वायरस को रोकने के उपाय को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक की  जिसके बाद दोनों ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन प्रेसवार्ता कर जानकारी दी 


सीएम ने दिल्ली में कोरोना संक्रमित 27 मामले सामने आए है इसमें 21 लोग विदेश से संक्रमित होकर आए है  वहीं 6 लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है. केजरीवाल ने कहा कि हम भाग्यशाली है कि कोरोना हमारे देश में देरी से आया।


इस वजह से हम कोरोना प्रभावित देशों से सीख ले सकते है उन्होंने कहा कि इसको जितनी जल्द रोका जाए उतना अच्छा है  इसलिए जनता की सेहत के लिए कदम उठा रहे है बता दें की निजी बस, टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, रिक्शा एंड ई-रिक्शा प्रतिबंद के दिनों में सड़क पर नहीं चलेगे।


हालांकि डीटीसी की 25 प्रतिशत बस जरूरी सेवाओं के लोगों के लिए चलेगी सभी शॉप, कमर्शियल इस्टेबलिसमेंट, फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिसेस, गोडाउन और साप्ताहिक बाजार की गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेगी  इस बीच दिल्ली से लगने वाली पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तरप्रदेश की सभी मोटरेबल और नॉन मोटरेबल सीमाएं सील रहेगी।


अंतरराज्यीय बस/ ट्रेन/ मेट्रो(डीएमआरसी) भी स्थगित रहेगी  पुलिस ने रविवार रात नौ बजे से ही धारा 144 लगा दी है जो 31 मार्च रात 12 बजे तक लागू रहेगी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर सकती है. लॉकडाउन के दौरान सभी धर्मों के धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे  जहां किसी भी प्रकार की गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में