मोरारी बापू ने अंग वस्त्र से सरदार पतविंदर सिंह का किया सम्मान
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) अरैल में चल रही' मानस अक्षयवट' कथा में मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू ने समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह को काला शॉल अंग वस्त्र देकर समाज सेवा के क्षेत्र में कर रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कियाl
सम्मानित होने में समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए बड़ा सौभाग का क्षण है ऐसे महान कथा वाचक मोरारी बापू के हाथों से अंग वस्त्र से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआl
बधाई देने वालों में सत्यम .हरमन सिंह .दलजीत कौर .विकास अरोड़ा. कौशल किशोर. जेडी यादव. पुनीत अरोरा आदि लोगों ने बधाई दीl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें