मॉडल दिव्या और वरुण की रोमांटिक तस्वीरे इंटरनेट पर हुई वायरल
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)मॉडल दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद दो ऐसे स्टार हैं जो सोशल मीडिया पर एक क्यूट कपल के तौर पर ऊभर रहे हैं दोनों स्टार पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं इतना ही नहीं दोनों अपने एक-साथ की रोमांटिक तस्वीरें बिना किसी की प्रवाह किए पबलिक करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है हाल ही में एक बार फिर कपल अपनी लविंग तस्वीरों को लेकर छाए हुए हैं आईए डालते हैं एक नजर दोनों की इन तस्वीरों पर...बदा दें दोनों स्टार्स टीवी के कई रियलिटी शोज में एक-साथ नजर आ चुके हैं।
दोनों की मुलाकात कपल ने एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के दौरान हुई थी वहीं से इनको एक-दूसरे को प्यार हो गया वहीं वरुण ने दिव्या को नेशनल टीवी पर बेफिख्र हो कर प्रपोज किया था।
इतना ही नहीं दोनों कंटेस्टेंट होने के साथ-साथ फैंस के फेवरेट कपल भी बन गए थे और शो के विजेता भी रहे बता दें वरुण को रोडीज एक्स-2 और ऐस ऑफ स्पेस 1 जैसे शोज के लिए बखूबी जाना जाता है वहीं दिव्या एक मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस को तौर पर अच्छी पहचान रखती हैं।
उन्हें भी वरुण के साथ स्प्लिट्सविला के अलावा कई टीवी शोज में पार्टीस्पेट करते देखा गया है दोनों का सोशल मीडिया अकाउंट लविंग और रोमांटिक तस्वीरों से भरा पड़ा है कपल की हर तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होते ही छा जाती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें