महिला T 20 WC में स्टार ऑल राउंडर टीम से बाहर ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका
सिडनी,(स्वतंत्र प्रयाग) गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसकी स्टार आलराउंडर एलिस पैरी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गईं।
सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की करीबी जीत के दौरान रन आउट करने का प्रयास करने के बाद पैरी को मैदान से लड़खड़ाते हुए बाहर जाते हुए देखा गया था क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि पैरी चार बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया के गुरुवार को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल और अगर टीम आगे बढ़ी तो रविवार को होने वाले फाइनल में नहीं खेल पाएंगी।
चोट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इस महीने होने वाले आस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी टीम डाक्टर पिप इंग ने बयान में कहा, ‘एलिस के दाएं पैर की मांसपेशी में शीर्ष ग्रेड की चोट है जिसके कारण उन्हें खेल से लंबे समय तक दूर रहना पड़ सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें