माँ श्रीदेवी की प्रेयर मीट के लिए जान्हवी रवाना हुई चेन्नई



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) फिल्म 'धड़क' से करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं हाल ही में उन्हें मां श्रीदेवी की प्रेयर मीट के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैं इसके लिए एक्ट्रेस चेन्नई के लिए रवाना हुई।


जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं  लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ग्रीन कर्ता, गुलाबी सलवार,ब्लयू दुपट्टा और पंजाबी जूती पहने नजर आ रही हैं एक्ट्रेस ने ओपन हेयर्स और लाइट मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया हैं।


एक्ट्रेस इस लुक में काफी सुन्दर नजर आ रही हैं  जाह्नवी की मां  श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को दुबंई के होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी जिससे जाह्नवी ने अपनी मां  खो दी थी  एक्ट्रेस अपनी मां  के बहुत करीब थी एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं।


जो उनकी मां का सपना था  आज उनकी मां जिंदा होती तो उनहें गर्व होता काम की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म गुंजन सक्सेना, तख्त और दोस्ताना 2 में काम करती नजर आएंगी इसके अलावा राजकुमार राव संग फिल्म 'रूही अफ्जा'में भी दिखेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा