लूट की घटनाओं में शामिल पांच बदमाश गिरफ्तार

 


रायबरेली,(स्वतंत्र प्रयाग)शहर सहित अन्य स्थानों पर आधा दर्जन लूट की घटनाओं में शामिल 5 बदमाशों के गैंग को कोतवाली व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से बाइक सहित लूटा हुआ पैसा बरामद किया।


घटना का खुलासा करते हुए एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में विक्रम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कोरिहर गुरबक्शगंज,कुलदीप लोधी पुत्र कालीदीन लोधी निवासी सुखई गुरबक्शगंज,नौशाद अली पुत्र अनवर थाना मिलएरिया व राकेश गुप्ता निवासी लालगंज है।


अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा लालगंज बछरावां रोड पर बाइक लूट तथा 20 हजार की लूट की गई,पकड़े गये कुलदीप ने बताया कि 20 दिन पहले हरकिशन के साथ मिलकर बरगद चौराहा कोतवाली सदर में एक व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया गया।


जिसमें डेढ़ लाख रुपए पासबुक अन्य सामान था पकड़े गये युवको ने बताया कि 20 दिन पूर्व एक युवक का महराजगंज से पीछा करते आकर लूट की घटना को अंजाम दिया था कुलदीप निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 33 ए के 5282 आई स्मार्ट को बजरंग से बरामद किया गया।


उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में बताया कि इस मोटरसाइकिल को राकेश गुप्ता के साथ मिलकर दोसड़का गुरुबक्सगंज से कई महीने पहले चोरी की गई थी मौके से ही मोटरसाइकिल पल्सर के संबंध में कुलदीप के बताया कि जनवरी माह में नौशाद के साथ मिलकर रतापुर से चोरी किया था


कुलदीप की निशानदेही पर उसके कमरे से रखा बरगद चौराहा लूट की घटना से संबंधित पासबुक पैन कार्ड आधार कार्ड तथा 50 हजार रुपये भी बरामद हुआ  पकड़े गए राकेश गुप्ता नौशाद वाह विक्रम का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है।


एसपी ने बताया कि सर्विलांस की अहम भूमिका रही गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अतुल कुमार सिंह एसओजी प्रभारी अमृत त्रिपाठी उपनिरीक्षक सिंह देवेंद्र कुमार अवस्थी आरक्षी एसओजी दुर्गेश सिंह सौरभ पटेल पंकज सिंह राहुल  लाल प्रकाश राम सजीवन आदि रहे  इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय, सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी,प्रशिक्षु आईपीएस पलस बंसल मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में