लॉक डाउन से प्रभावित लोगों को समय से राहत तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाय: जिलाधिकारी

 



सीतापुर,(स्वतंत्र प्रयाग)शासन द्वारा लाॅकडाउन से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिये प्रेषित राशि समय से संबंधित पात्रों को भेज दी जाये एवं उसका सत्यापन भी कर लिया जाये खाद्यान्न भी समय से वितरित कराया जाये।


यह निर्देश जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने गुरूवार को शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दिये  उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया किया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिये शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि उनके खातों में तत्काल भेज दी जाये।


इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्यान्न वितरण के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये तथा शीघ्रता से पात्रों को खाद्यान्न का वितरण करा दिया जाये।


जिलाधिकारी ने बांट माप निरीक्षक को बंद पैकेटों में विक्रय हो रही सामग्री की ओवर प्राइजिंग के संबंध में औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गोपनीय सूत्रों, हेल्पलाइन नम्बरों तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर छापे बढ़ाते हुये अवैध मदिरा के निर्माण एवं विक्रय को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।


उन्होंने पशुओं के लिये चारे की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की तथा आम जनता से अपील भी की है कि जनता पशुओं को भोजन/चारा इत्यादि देना चाहें तो दे सकती है उन्होंने बताया कि चारे इत्यादि का पर्याप्त स्टाॅक उपलब्ध है तथा गोशालाओं में पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को उनके लिये निर्धारित मुख्यालय पर निवास हेतु निर्देशित किया तथा प्राप्त हो रही विभिन्न सूचनाओं पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से समन्वय बनाकर सूचनाएं संकलित करें तथा आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व कीमत की सूचनाएं संकलित कर प्रतिदिन प्रस्तुत करें।


उन्होंने कहा कि पूर्ति विभाग से जो भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा उसको प्रधान की सहायता लेते हुये पात्रों में वितरण का कार्य अपने नेतृत्व में कराया जाना सुनिश्चित करें बाहर से आये व्यक्तियों की प्रधान/रोजगार सेवक/बीट कानेस्टेबल/आशा एवं आंगनबाड़ी नियमित रूप से निगरानी करें और सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में लोगों को बताया जाये।


जिलाधिकारी ने कहा कि अपने देश में कोरोना वायरस से बचाव का सबसे अच्छा तरीका सोशल डिस्टेसिंग है, इसलिये सभी को इसमें सहयोग करना होगा कई देश इतने अधिक उन्नतशील एवं अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से परिपूर्ण होने के बाद भी लाचार हो गये क्योंकि उन्होंने प्रारम्भिक उपायों को लागू करने में देरी की।


उनका आत्मविश्वास घातक सिद्ध हुआ इसलिये हमें सावधानी रखनी होगी जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को तत्काल सहायता पहुंचायी जाये. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक वर्मा सहित खण्ड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा