लालापुर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेले का किया गया आयोजन


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालापुर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी के द्वारा किया गया।


मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मौजूद अधिक्षक डॉ० शैलेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है।


डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।


क्या हैं इस बीमारी के लक्षण ?


इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं,संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं।यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है,खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है।


क्या हैं इससे बचाव के उपाय?


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए,अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है।


खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।


इस मौके पर डॉ०अभिषेक सिंह, डॉ०पुनीत कुमार, डॉ० विनोद कुमार, डॉ० इंद्राणी  व लालापुर स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में