कोविद 19 जैसी आग में लोग घर से निकल कर घी का काम न करें , देशवासी 21दिन राष्ट्र को समर्पित करें:- सचिन तेंदुलकर


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)भारत के पूर्व कप्तान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगो को जागरूक कर रहे है सचिन ने कहाँ की प्रधानमंत्री के लॉकडाउन की अपील का सबको   सख्ती से पालन करना चाहिए तभी इस जानलेवा वायरस का अंत होगा।


आज मास्टर ब्लास्टर ने ट्विटर के जरिये वीडियो साझा कर उन लोगो के खिलाफ नाराजगी जताई है जो इस वायरस की परवाह किये बगैर अपने जिंदगी को दांव पर रखकर घर से बाहर निकलते है तेंदुलकर ने कहा कि यह वायरस आग है कम से कम आप इसे भड़काने वाली हवा तो मत बनिए।


सोशल मीडिया के ट्विटर पर सचिन ने लोगो से अपील करते हुए 1 मिनट 28 सेकंड का एक वीडियो साझा किया है।
तेंदुलकर ने अपने ट्वीट का कैप्शन भी हिंदी में दिया है और लिखा कि नमस्ते, हमारी सरकार ने हम सभी से यह निवेदन किया है कि अगले 21दिनों तक हम सभी अपने घरों से न निकले।


फिर भी बहुत सारे लोग इस निर्देश का पालन नही कर रहे है।
इस मुश्किल में हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम अपने घरों में रहे औऱ यह समय अपने परिवार के साथ बिताए औऱ कोरोना वायरस का अंत करे।


इसके बाद तेंदुलकर ने इस वीडियो में लोगो के प्रति नाराजगी  जाहिर करते हुए कहा कि जो लोग अपनी जिंदगी को दाँव पर रखकर लॉकडाउन होने के वावजूद भी अपने घर से बाहर निकल रहे है सचिन ने कहा कि कुछ वीडियो तो  मैंने  ऐसे भी देखे है जिनमे कुछ लोग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे है उन्होंने कहाँ ये बिल्कुल गलत है।


समय की गंभीरता को समझिए औऱ अपने घरों में ही रहिये।
बीते दस दिन से अपने परिवार के साथ घर पर ही रह रहा हु औऱ अगले 21 दिन भी रहूंगा 
इस दौरान न मैं औऱ न मेरा परिवार किसी दोस्त से मिला न मिलेगा, आप लोग भी समझिए अगर कोरोना वायरस आग है तो कम से कम आप उसमे भड़काने वाली हवा तो मत बनिये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में