कोरोना वायरस से इंडोनेशिया में मरने वालो की संख्या पहुँची 58, 790 मामले हुए कंफर्म


जकार्ता,(स्वतंत्र प्रयाग), इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई  कोरोना वायरस से संबंधित मामलों के लिए सरकार के प्रवक्ता अचमद युरियांतो ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में 790 मामलों की पुष्टि हुई है और 31 रोगियों का उपचार हो गया है।


इंडोनेशिया दुनिया का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला देश है जिसकी राजधानी जकार्ता में लगभग एक करोड़ लोग रहते हैं  देश में सर्वाधिक 31 मौतें जकार्ता में हुई हैं और वेस्ट जावा प्रांत 10 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।


अधिकारियों ने महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन नीति लागू करने का फैसला नहीं किया है, लेकिन जिन क्षेत्रों में मामले पाए जा रहे हैं, वहां तेजी से परीक्षण किए जा रहे हैं  सरकार ने मध्य जकार्ता में अपार्टमेंट टावर्स विस्मा एटलेट केमायोरन को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आपातकालीन अस्पताल में तब्दील कर दिया है।


इस जगह पर 2018 एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले एथलीटों को ठहराया गया था  इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि अस्पताल में इलाज शुरू हो गया  इसमें 24000 मरीजों के इलाज की क्षमता होगी।


इससे पहले राष्ट्रपति ने कहा था कि जकार्ता के उत्तरी हिस्से में जावा सागर में सेबारू द्वीप और रियाउ द्वीप समूह में गलांग द्वीप का उपयोग 28 मार्च से वायरस से संक्रमित लोगों की निगरानी और देखरेख के लिए किया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा