कोरोना वायरस से डरा  पीसीबी अब दर्शको  का पहले होगा टेस्ट



दुबई,(स्वतंत्र प्रयाग)पाकिस्तान में चल रहे पीएसएल (पाकिसातन सुपर लीग) के 5वें सीजन पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है. इसके लिए पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने यह फैसला लिया है कि पीएसएल देखने आ रहे दर्शकों का मेडिकल टेस्ट करके ही उन्हें स्टेडियम के अंदर आने दिया जाएगा।


यह कदम पीसीबी ने कोरोना वायरस के फैलने के कारण लिया है कोरोना वायरस के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए पीसीबी ने यह फैसला लिया है कि वह इसके लिए कड़े कदम उठाएगा पीसीबी ने पीएसएल देखने आ रहे दर्शकों की मेडिकल जांच करेगा और उसके बाद ही उन्हें स्टेडियम के अंदर जाने दिया जाएगा।


इसके लिए पीसीबी ने स्टेडियम में लोगों के लिए हैंड स्नेटाइज़र को लगाया जाएगा ताकि लोग अपने हाथ को साफ रखें इन हैंड स्नेटाइजर को स्टेडियम में कई जगहों पर लगाया जाएगा  पीसीबी ने इसके लिए पीएसएल के मैचों को भी बदलने का मन बना रहा है।


पीसीबी कराची, इस्लामाबाद और लाहौर के कुछ मैचों की जगहों को बदल सकता है  इसके लिए पीसीबी ने तैयारियां भी कर ली हैं  पीसीबी जल्द ही इस फैसले को लागू कर सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा