कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका ने दी ईरान को धमकी



वॉशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना वायरस के के खौफ के चलते ईरान द्वारा अपने 70 हजार कैदियों को रिहा करने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को ईरान से उन अमेरिकियो को रिहा करने के लिए कहा जिन्हें अवैध हिरासत में लिया गया था।


उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत हो गई तो अमेरिका इसका जिम्मेदार वे ईरान को ही ठहराएंगे   पोम्पियो ने एक बयान में चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमारी प्रतिक्रिया निर्णायक होगी।



‘रिपोर्ट के बारे में पता चला जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस (COVID-19) ईरान की जेलों में फैल गया है यह काफी परेशान करने वाला है ऐसे में जेल से सभी अमेरिकियों की पूर्ण और तत्काल रिहाई की जाए।


समाचार एजेंसी तस्नीम के अनुसार, ईरान की कोर्ट ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखते हुए कई कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था  ईरान में 8,000 से अधिक कोरोनो वायरस के मामले सामने आए है और अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है।


पोम्पियो ने साथ ही कहा कि हजारों कैदियों की फरलो ने ईरान की ‘क्षमादान देने और दया दिखाने की क्षमता’ का प्रदर्शन किया उन्होंने कहा, ‘गलत तरीके से हिरासत में लिए गए दोहरे और विदेशी नागरिकों को रिहा करना चाहिए यह अनुरोध शासन की अनुदान देने की शक्ति के अंदर है।


अमेरिका तब तक आराम से नहीं बैठेगा, जब तक कि गलत तरीके से हिरासत में लिए गए सभी अमेरिकी नागरिकों उनके घर नहीं भेजा जाता।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा