कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड तथा टीवी इंडस्ट्री पर हुआ असर, द कपिल शर्मा शो की भी  शूटिंग हुई कैंसिल



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस ने दुनिया भर के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं अब तक इसके 140 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर भी इसका असर देखने को मिला है।


कोरोना के इस कहर को देखते हुए एहतियातन कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है इसके साथ ही कई टीवी शोज भी अभी के लिए बंद कर दिए गए हैं इसी बीच अब कपिल शर्मा का कॉमेडी शो भी कोरोना के प्रकोप का शिकार हो गया है।


टीवी से लेकर सिनेमा तक हर जगह कोरोना वायरस का डर साफ देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक छोटे पर्दे के सबसे चर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग भी हाल ही में कैंसिल करनी पड़ी है।


रिपोर्ट के मुताबिक द कपिल शर्मा शो का एक एपिसोड जिसे 18 मार्च को शूट किया जाना था उसकी शूटिंग कैंसिल कर दी गई है इसके साथ ही स्टार कास्ट से लेकर क्रू तक सभी लोगों को घर पर बने रहने की सलाह जारी की गई है।


इस रिपोर्ट में कपिल शर्मा के शो में ‘चंदू चायवाला’ यानी चंदन प्रभाकर ने कहा- ‘हां, हमें बुधवार को एक एपिसोड शूट करना था लेकिन हमें अगली सूचना तक शूट के कैंसिल किए जाने की बात कही गई है।


बता दें कि इससे पहले सामने आया था कि 17 मार्च को बीएमसी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज की शूटिंग बंद करवा दी थी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर ने खुद भी ट्विटर पर बताया था कि उन्हें फिल्मसिटी में सेट पर शूटिंग करने की अनुमति नहीं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में