कोरोना वायरस की डर की वजह से नेपाल से लौटे ग्रामीणों को, गांव से  बाहर न निकलने की हिदायत

 



फर्रुखाबाद /कमालगंज,(स्वतंत्र प्रयाग), तीर्थ यात्रा कर नेपाल से लौटे लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों के साथ की मजरे के सभी वाशिंदों को गाँव से बाहर ना निकलने की सलाह दी गयी है आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर पड़ताल की  विकास खंड क्षेत्र के एक गाँव के लगभग 40 लोग धार्मिक यात्रा पर नेपाल गये थे।


जंहा से वापस लौटने पर एक महिला को उल्टी आदि की शिकायत की जिसके बाद सूचना एसडीएम सदर अनिल कुमार व सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर ने मौके पर जाकर पूरे मजरे का जायजा लिया एक 5 वर्षीय बालिका को बुखार की शिकायत होंने पर उसकी जांचे कराने के निर्देश दिये।


इसके साथ ही ग्रामीणों को गाँव से बाहर ना जाने की हिदायत दी गयी है जिस गाँव के मजरे को नजर बंद किया गया है  उसमे कुल 250 से 300 की आबादी है  सभी को शतर्क रहने के लिए कहा गया है  इसके साथ दिन में कई बार हाथ साबुन से धोनें की सलाह भी ग्रामीणों को दी गयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में