कोरोना वायरस के कारण भारत यात्रा को ले कर चिंतित नही है अफ्रीकी बोर्ड



जोहानिसबर्ग,(स्वतंत्र प्रयाग) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) कोरोना वायरस संक्रमण मामलों को देखते हुए आगामी वनडे श्रृंखला के लिए अपने खिलाड़ियों की भारत यात्रा को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उसने कहा कि दिल्ली में खतरा कम है जो टीम का पहला पड़ाव होगा।


दक्षिण अफ्रीका की टीम दुबई से होते हुए भारत पहुंचेगी टीम सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेगी और एक दिन वहां बिताकर धर्मशाला (12 मार्च), लखनऊ (15 मार्च) और कोलकाता (18 मार्च) में मैच खेलेगी सीएसए ने बयान में कहा, ‘जिन स्थलों पर हम खेलेंगे, उनमें कोई भी पाजीटिव मामला सामने नहीं आया है।


और इन शहरों के बीच में चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करने से जोखिम और कम हो जायेगा खतरा दुबई में है और दिल्ली में कम है.’ सीएसए ने कहा कि वह बीसीसीआई, नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका दूतावास, भारतीय सुरक्षा और विशेषज्ञों से संपर्क में है बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने भी जरूरी आश्वासन दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न