कोरोना से बचने के लिए BJP ने बाँटे मॉस्क और हैंड सेनेटाइजर



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की जानकारी देने के लिए आज दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के सामने कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन किया और लोगों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया।


कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदम से देश में लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो रहे हैं।


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को भी कुछ सावधानियां बरतनी होगी जैसे कि दूरी से बात करना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, साबुन-पानी से हाथ धोएं, भीड़ में मास्क पहनकर ही जाएं, बहुत जरूरी न हो तो घर में ही रहें।


लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, डॉक्टर लगातार काम कर रहे हैं, लोगों की देखभाल कर रहे हैं. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और अगर स्वास्थ्य को लेकर कोई शंका हो तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।


प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से भाजपा के प्रदेश, जिला व मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे।


सही बचाव से इसके प्रभावों से बचा जा सकता है इसलिए दिल्ली के लोगों से अपील है कि खुद को भी सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में