कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम ने उठाया ठोस कदम: दुकान जी


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), अन्तर्राष्ट्रीय मूंछ नित्य कलाकार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड गोल्ड मेडलिस्ट प्रयागराज के राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर शहर गली मोहल्ले मे स्वच्छता कोरोना परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें हुयें कह रहे है की  कोरोना से डरना नहीं घबड़ाना नहीं  बल्कि सब को निपटना है सिर्फ सावधानी बरते घर के आसपास स्वछता  बनायें रखें स्वच्छता का विशेष ध्यान दे।
 


कोई परेशानी लगे तुरंत डा की सलाह ले नगर निगम के नगर आयुक्त रवि रंजन, पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा, नगर महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी सभी अपने अपने अधिकारियों इंस्पेक्टर  सफाई कर्मीयो को कोरोना वायरस से बचने के लिये स्वच्छता के प्रति सब जगह फागिग करवाते रहे।
 


साथ ही शहर के संस्था, एन,जी,ओ सामाजिक समाजसेवी सभी अपने अपने क्षेत्रो  मे कोरोना से लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहे।
 लोगों मे जागरूकता के साथ साथ विशेष कर सावधानी बरते और स्वच्छता के प्रति बच्चों को बाहर की खुली रक्खी हुई सामग्री न खाने दे।


 दूकानदार को भी जागरूक करे खाने पीने के सामग्री को ढक कर रखे दूकान के आसपास  गंदकी न फैलाये।
  दूकान के सामने डस्टबिन जरूर रखे लोग अपने घर दूकान के कुडा करकट सुबह नगर निगम की गाडी आने से पहले कुडा यथा स्थान पर डाले जीससे गाड़ी वे कुडा उठा सके।
 गाडी जाने के बाद आप कुडा न फेके न  और न दूसरे को फेकने दे हर प्रकार के बीमारियों से बचे।
 


अब स्वच्छता को अपनी मजबूरी न समझे इसे  अपना संस्कार समझे गली मोहल्ले साफ रहने पर हम आप स्वस्थ रहेगे साफ सफाई के प्रति आपको कहीं गन्दगी नजर आये तो आप अपने नगर निगम वार्ड को सुचित करे सभासद को सूचित करे जिससे तूरन्त कार्रवाई हो आज गन्दगी फैलाने मे सबसे बड़ा रोल पॉलीथिन, थर्माकोल है नाली नाले सिवर जैसे जगहों पर पॉलीथिन  जाम कर गन्दगी के साथ नये नये बिमारी को जन्म देते हैं।


जिसके जिम्मेदार हम आप है पॉलीथिन  के जगह कपड़े के थैले और कागज के ठोगा कप ग्लास पत्तल मिट्ठी के कुल्हड़ का प्रयोग करे।
 अब हमे आपको अपनी सोच बदलनी पढ़ेगी तभी जाकर हमारा शहर स्वच्छता के प्रति और शुद्ध वायू मिले जिससे शहर में किसी प्रकार की बिमारी से बचा जा सके।
 


आईये हम सब संकल्प ले की अपने शहर को मोहल्ले को गली को साफ़ स्वच्छ बनाने रखेगे अपने सोच को बदलेंगे और अपने शहर को स्वच्छता के प्रति नम्बर वन बनाने के लिए स्वच्छता के लिये हम सब कदम बढ़ायेंगे शहर को नम्बर वन बनायेंगे किसी भी प्रकार की बिमारी को चाहे वो कोरोना ही हो शहर में प्रवेश नहीं करने पायेगी  जो भी हम बाहर खायेगे पियेंगे  बचे हुए सामग्री को जगह जगह पर रखे कूड़ेदान में डालेगे।
 


खुलें मे ईधर उधर खडे होकर मूत्र नहीं करेंगे  जगह-जगह बने नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय मूत्रालय का हि उपयोग करेंगे आज कोरोना जैसी वायरस से परेशान है ईसके लिये नगर निगम ने ठोस कदम उठाया जिसमें जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार, राजकुमार गुप्ता, संजय मंगयी, जितेन्द्र गांधी, रंजन श्रीवास्तव, डी पी सिंह, के साथ साथ शहर के बरिष्ट समाजसेवी नाजिम अंसारी, सुनिल गुप्ता, बरूण कुमार, जतिन कुमार अपने अपने कार्यकर्ताओ के साथ भी घूम घूम कर कर लोगों से स्वच्छता के प्रति और अफवाहों से बचे सिर्फ डा जो कहतें है सिर्फ सावधानीया बरते।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में