कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए लगाया गया लाउडस्पीकर, दुकानदारों को किया गया आगाह
शंकरगढ़/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),नगर पंचायत के राम भवन चौराहा ,सदर बाजार, व कुछ अन्य जगहों पर कोरोना वायरस के चलते जागरूकता फैलाने के लिए लाउडस्पीकर लगाया गया।
लगाए गए लाउडस्पीकर से क्षेत्रीय लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय तथा तथा जागरूकता के बारे में बताया गया और दुकानदारों से अपील की गई कि आप लोग अपने दुकान के बाहर रेट बोर्ड अवश्य लगाएं तथा लोगों से कहा गया कि बिना किसी काम के बाहर न निकलें।
तहसीलदार बारा तथा थानाध्यक्ष शंकरगढ़ ने जागरूकता फैलाने के लिए बाजार के कई दुकानदारों के पास जाकर बताया कि आप लोग लाक डाउन के नियम का पालन कीजिए, तथा जो भी ग्राहक आपके पास आएं उन्हें घेरा बनाकर उचित दूरी में खड़ा करके बारी-बारी से सामान दीजिए।
दुकानदारों से कहा गया जो भी फल, सब्जी ,दवा ,राशन आदि की दुकान खोलना चाहता है वह थाने में आवेदन देकर अनुमति ले लें जिससे उसे कोई समस्या ना हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें